रामगढ़ (आजाद सिपाही)। सहारा इंडिया प्रबंधन द्वारा खाताधारकों के मैच्यूरिटी पूरा होने के बावजूद भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में पूर्व विधायक शंकर चौधरी शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ सहारा कार्यालय में धरना पर बैठ गये। इतना ही नहीं कर्मियों को बंधक बना कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठ गये। इस संबंध में पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने कहा कि खाताधारकों के बकाया पैसा भुगतान को लेकर पूर्व में ही सहारा इंडिया के रिजनल व सेक्टर मैनेजर को पत्र लिखा गया था। 5 जुलाई 2022 को धरना भी दिया गया था। जिसपर सहारा के पदाधिकारियों ने धीरे-धीरे ग्राहकों के खाते के बकाये राशि का भुगतान करने का आश्वासन पदाधिकारियों ने दिया था। लेकिन निर्धारित समय बीतने के बावजूद पदाधिकारियों ने खाताधारकों के बकाया राशि भुगतान के लिए किसी प्रकार की पहल नहीं की। जिससे बाध्य होकर उन्होंने दोबारा आंदोलन का मन बनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि सहारा इंडिया प्रबंधन के लोग उनसे आकर वार्ता कर खाताधारकों को भुगतान का समय सुनिश्चित करने का लिखित आश्वासन देने के बाद ही वे धरना से उठेंगे। धरना के दौरान देर शाम तक उन्होंने सहारा कार्यालय के कर्मियों को ना तो अंदर आने दिया और ना ही कार्यालय से बाहर जाने इदिया।