रामगढ़ (आजाद सिपाही)। आजसू पार्टी के कार्यकर्ता संदीप शर्मा उर्फ लालू शर्मा के पिता स्व ओम प्रकाश शर्मा के श्रद्धांजलि सभा सह कुटुंब भोज में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं समाजसेवी सुनीता चौधरी शामिल हुए। मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, सुनीता चौधरी सहित आजसू नेता व कार्यकतार्ओं ने स्व ओम प्रकाश शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की। उन्होंने इस दौरान परिवार वालों को ढांढस बांधा। आजसू पार्टी इस दुख की घड़ी में संदीप शर्मा उर्फ लालू शर्मा के पूरे परिवार के साथ खड़ी है।
श्रद्धांजलि सभा में ये हुए शामिल
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, समाजसेवी सुनीता चौधरी, जिप सदस्य धनेश्वर महतो, मुखिया किसुन राम मुंडा, महेंद्र मोदी, विमल बुधिया, अनुज तिवारी, विभिन सिंह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, दीपक साव, उत्तम पासवान, अनुपमा सिंह नीरज मंडल, कुलदीप वर्मा सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।
श्रद्धांजलि सभा सह कुटुंब भोज में शामिल हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी
Related Posts
Add A Comment