भुरकुंडा (आजाद सिपाही)। दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर गुरुवार की रात्रि चैनगडा में रंगारंग कार्यक्रम नागपुरी आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंदीप उरांव व दिलिप महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान मंदीप उरांव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम का आनंद उठाएं। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। इसके बाद किंग मुयूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक हिंदी, नागपुरी व भोजपुरी गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। ओर्केस्ट्रा देखने की लिए आसपास क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात तक चले इस कार्यक्रम का लोगों ने जमकर आनंद उठाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version