आजाद सिपाही संवाददाता
पटना। बिल्डर और होटल कारोबारी गब्बू सिंह के कई ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह से आयकर विभाग (आइटी) की छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार गब्बू सिंह के लगभग 31 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। गब्बू सिंह के ठिकानों के साथ साथ उनके स्टाफ के अलग-अलग ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है। खबर लिखे जाने तक आइटी की कार्रवाई जारी थी। गब्बू सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं। उनका संबंध ललन सिंह से काफी अच्छा रहा है। हालांकि, गब्बू सिंह राजनीति में बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन वो जदयू से जुड़े हुए हैं।
घर से दफ्तार तक हर जगह चल रही रेड:
बिल्डर गब्बू सिंह के पटना के शिवपुरी इलाके स्थित घर में सुबह करीब छह बजे आयकर की टीम पहुंची। उनके पटना के बोरिंग रोड स्थित कार्यालय गोविंदा कंस्ट्रक्शन समेत अन्य जगहों पर चापामारी चल रही है। पटना के अलावे गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली में भी रेड चल रही है। जदयू के नेता डब्बू सिंह की इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है। वह कंपनी के निदेशक हैं। छापेमारी में क्या-क्या मिला है, अभी इसकी अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है। हालांकि सूत्रों का कहना है भारी मात्रा में नकद और इन्वेस्टमेंट के कागजात मिले हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version