रजरप्पा (आजाद सिपाही)। दुलमी प्रखंड के चटाक गांव में स्व केशवनाथ पहान फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच चेटर बनाम रामगढ़ के बीच खेला गया जिसमें 0-3 से रामगढ़ कि टीम विजयी रही। मुख्य अतिथि आज के दौर में पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का एक अभिन्न अंग है तथा अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के लिए खेल जीवन का आधार हो सकता है। लगातार खेलते रहने वाले व्यक्ति की शारीरिक स्फूर्ति बनी रहती है। यह रोगों से बचाव में भी सहायक होता है। इस दौरान खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया गया। कहा कि झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए कई कार्य करा रही है। उक्त खेल का आयोजन भी इसी कड़ी का हिस्सा है। मौके पर विकास कुमार उतम कुमार छोटन कुमार महताब राही मोनूद्दीन अंसारी मानिक पटेल गौरीशंकर महतो कमलेश कुमार। कमिटी का मनोहर पहान नितिश करमाली अमित करमाली जयंत कुमार भुनेश्वर कुमार ज्योतिष कुमार बाल्मिकी पहान लुकेश्वर रंजित कुमार पवन व्रिकम सोनू दीपक रोहित बादल धनंजय जयवतन सागर दिलेश्वर श्रवण अजित अरुण विक्की सुरज व सौकडो खेल प्रेमी मौजूद थे ।