रांची। झारखंड सरकार ने नेशनल हाइवे की आठ महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। इनमें चतरा जिला में पड़नेवाले तीन महत्वपूर्ण बाइपास भी शामिल हैं। गिरिडीह बाइपास भी बनेगा। यानि सड़कों के निर्माण के साथ बाइपास और दो ब्रिज भी बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग ने इन सड़कों को चिह्नित करते हुए एनएच विंग से डीपीआर तैयार करवाया है और इसकी मंजूरी के लिए प्रस्ताव मिनस्ट्री आॅफ रोड ट्रांसपोर्ट हाइवे भारत सरकार को भेजा है। इन नेशनल हाइवे के निर्माण में 2581.98 करोड़ रुपये लागत आने का आकलन किया गया है। इनमें लोहरदगा-करमा एनएच 853 करोड़ में बनाया जायेगा। इंजीनियरों के अनुसार तीन सौ करोड़ की लागत से पोखरिया से गोविंदपुर तक की फोरलेन सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। ऐसे में एनएच पर फिलहाल 2881.98 करोड़ की योजनाओं पर काम होगा। यह प्रयास हो रहा है कि जल्द ही इन योजनाओं की स्वीकृति मिल जाये, ताकि फोरलेन-दो लेन सड़क निर्माण का काम प्रारंभ किया जा सके।
इन एनएच की सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया
सड़क का नाम लागत,करोड़ में सिमरिया बाइपास,एनएच 100,लंबाई-2.73 किमी 26.05 हंटरगंज बाइपास,एनएच 99, लंबाई-7.38 किमी 107.95 जोरी बाइपास,एनएच 99, लंबाई-5.15 किमी 76.4 लोहरदगा को करमा एनएच143 ए.जी 853.66 एनएच 23 पर ब्रिज का पुनर्निमाण 27.65 दमरो नदी पर ब्रिज का निर्माण, किमी 157 29.3 रूपनारयणपुर सेक्शन में किमी 8.56 से किमी 41.56,पोखरिया पर सड़क 872.55 गिरिडीह बाइपास निर्माण 590.42 कुल 2581.98 करोड़