रांची। रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट, विज्ञापन और खेती के कारोबार में सफलता हासिल करने के बाद फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमायेंगे। माही ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है। इसका नाम धोनी इंटरटेनमेंट रखा गया है। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तेलुगु, मलयालम और तमिल में फिल्में बनायी जायेंगी। लेट्स सिनेमा ने ट्वीट कर धोनी के प्रोक्डशन हाउस का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में माही का साइड व्यू नजर आ रहा है। ब्लेजर में माही हैंडसम लग रहे हैं।

माही और साक्षी के पास होगा प्रोक्डशन हाउस का स्वामित्व
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोडक्शन हाउस का स्वामित्व माही और उनकी पत्नी साक्षी के पास होगा। इस प्रोडक्शन हाउस के हेड के रूप में विकास हसीजा को चुना गया है। माही के प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक रोअर आॅफ द लायन, ब्लेज टू ग्लोरी और द हिडन हिंदू जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया है।

तमिल फिल्म इंडस्ट्री से धोनी का पहले से है जुड़ाव
बता दें कि आइपीएल में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। इसी वजह से उनकी तमिलनाडु में फैन फॉलोइंग की लिस्ट काफी लंबी है। धोनी का तमिल फिल्म इंडस्ट्री से पहले से जुड़ाव रहा है। क्रिकेटर अपनी बायोपिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के प्रमोशन में भी शामिल थे। यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। उनकी बायोपिक ने साउथ के राज्यों में भी अच्छी कमाई की थी। तमिलनाडु में धोनी को फैंस थाला यानी नेता कह कर बुलाते हैं।

पहले ही आयी थी खबर धोनी फिल्मों की दुनिया में रखेंगे कदम
बताते चलें कि कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि क्रिकेट की पिच पर सफल होने के बाद माही फिल्मों की दुनिया में कदम रखेंगे। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि धोनी तमिल फिल्म में प्रोड्यूशर के तौर पर डेब्यू करने वाले हैं। हालांकि उस समय इसको लेकर आॅफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गयी थी। अब जाकर प्रोक्डशन हाउस को लेकर आॅफिशियली अनाउंसमेंट कर दी गयी है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version