आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। देश के अन्य सरकारी अस्पतालों की तरह ही जल्द रिम्स में अमृत फार्मेसी स्टोर खुलेगा। इसे लेकर मंगलवार को एमओयू किया गया है। अमृत फार्मेसी स्टोर एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड की ओर से संचालित किया जाता है। शासी परिषद् से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश के बाद अमृत फार्मेसी स्टोर खोलने का एकरारनामा किया गया है। रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि यह स्टोर रिम्स के पुराने इमरजेंसी के बगल में जन औषधि केंद्र से सटे दो कमरों से संचालित होगा। उन्होंने बताया कि संस्थान में अमृत फार्मेसी के खुलने से मरीजो को ब्रांडेड दवाइयां लगभग 30 प्रतिशत छूट के साथ और जेनेरिक एमआरपी से लगभग 70 से 80 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध हो सकेंगी। इतना ही नहीं, मरीजों के लिए स्टेंट तथा अस्थिरोग में उपयोग होने वाले कुल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण के लिए इम्प्लांट भारत सरकार द्वारा नियत दर पर प्राप्त होगा। इस सुविधा के शुरू होने में लगभग दो माह का समय संभावित है। इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version