आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह के बगोदर से वसूली का मामला सामने आया था। अब इस मामले ने राज्य में सियासत गरमा दी है। इस मामले को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट लिखा है कि झारखंड में दलाल और बिचौलिया संस्कृति किस कदर हावी है, इसका नजारा बगोदर के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में देखने को मिला, जहां ऑनलाइन राशन कार्ड के नाम पर गरीब महिलाओं से 50 से 150 रुपये की वसूली की गयी। जहां लोग समस्या के समाधान के लिए जायें और वे ही समस्याग्रस्त हों, तो इसकी शिकायत कहां करें?
भ्रष्टाचार की नींव राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों में व्याप्त
एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि भ्रष्टाचार की नींव किस कदर राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों में व्याप्त है, यह खबर इसका जीवंत उदाहरण है। खैर जब राज्य में सत्ता में बैठे लोग ही अपराध, भ्रष्टाचार और अवैध रूप से लूटने में जुटे हों, तो सबसे निचले पायदान के कर्मचारी क्यों पीछे रहें?
क्या है मामला
बता दें कि बगोदर में लगे इस कैंप के पीछे 500 और 150 की वसूली हो रही थी। कुछ बिचौलिए राशन कार्ड के आवेदन को लैपटॉप के जरिये ऑनलाइन करने के लिए वसूली कर रहे थे। वसूली का यह मामला प्रमुख और उप प्रमुख तक पहुंचा। तब उन्होंने वसूली में शामिल युवकों को जम कर फटकार लगायी। युवकों पर दबाव बनाया गया और लाभुकों को पैसा वापस कराया गया। इस दौरान कुछ बिचौलिया भागने में सफल रहे। लोगों ने इस तरह की करतूत में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद अधिकारी भी इस मामले को लेकर सक्रिय हो गये हैं। साथ ही अधिकारियों ने लोगों से किसी बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ने की भी अपील की है।