आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। दिवाली की आखिरी मिनट की शॉपिंग और बाजार में मची धमाचौकड़ी रविवार को उस समय फीकी दिखने लगी, जब मेलबॉर्न में पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत की कहानी लिखी जा रही थी। दोपहर बाद डेढ़ बजे से शुरू हुआ मैच शाम को जब खत्म हुआ, भीड़ सड़कों पर निकल आयी। शहर के व्यस्ततम अलबर्ट एक्का चौक पर तिरंगा लहराते लोग ‘इंडिया-इंडिया’ और ‘हिप-हिप हुर्रे’ जैसे नारे लगा रहे थे। कई नौजवान तो थिरक रहे थे। हाथों में तिरंगा और विराट कोहली का पोस्टर लिये नौजवानों की ऐसी ही भीड़ लगभग सभी चौक-चौराहों पर नजर आयी। हरमू, किशोरगंज, कोकर, बूटी मोड़, रातू रोड, हिनू और डोरंडा में भी भारत की जीत पर जम कर जश्न मनाया गया। आतिशबाजी भी खूब हुई। कई इलाकों में मिठाई बांटी गयी और भारत की जीत पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी।
अलबर्ट एक्का चौक पर लोगों के हुजूम के कारण थोड़ी देर के लिए यातायात थम गया। शहीद चौक और कचहरी रोड की तरफ से लोगों की अलग-अलग टोलियां लगातार यहां पहुंच रही थीं। इधर कोकर चौक पर भी युवकों ने जुलूस निकाला और भारत माता की जय के नारे लगाये।