रांची। भाकपा माओवादी संगठन के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने बयान जारी कर दावा किया कि सरकार का झारखंड के बूढ़ा पहाड़ और बिहार के छक्कर बंधा, भीम बांध में पुलिस कैंप स्थापित कर माओवादियों के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक जीत और बिहार को माओवादियों से मुक्त होने की घोषणा समाधान-प्रहार की विफलता पर पर्दा डालने वाला सफेद झूठ है।
संगठन ने माओवादियों का सफाया करने के लिए चलाये गये मिशन समाधान-प्रहार (2017-2022) अभियान को विफल बताया है।
माओवादी संगठन के प्रवक्ता ने अपने बयान में माना है कि आॅपरेशन ग्रीन हंट के तहत विभिन्न नामों से चलाये जाने वाले अभियान के कारण शक्ति सापेक्षिक रूप से कुछ कमजोर हुई है। प्रवक्ता का कहना है कि छापामार युद्ध की रणनीति के अनुसार हम तभी लड़ते हैं, जब जीतने की गांरटी होती है। जहां जीतने की गारंटी नहीं होती है, वहां से पीछे हट जाते हैं। बूढ़ा पहाड़, छक्कर बंधा और भीम बांध में चलाये गये अभियान के दौरान जब हम पीछे हटे, तो दो-चार पुलिस कैंप स्थापित कर दिया गया है। इसका मतलब यह कतई नहीं है कि वहां से माओवादियों का पूर्ण रूप से सफाया हो गया है। इन इलाकों में अभियान के दौरान हमारे दस्ता के साथ मुठभेड़ ही नहीं हुई। इसलिए न हमारे एक भी साथी मारे गये हैं न ही पकड़े गये हैं और न एक भी हथियार पकड़ाया है। फिर पूरा क्षेत्र माओवादियों से कैसे मुक्त हो गया?

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version