रांची। झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन, रांची की ओर से इस साल दिनांक 14 से 18 अक्टूबर, 2022 तक जेसोवा दीवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर एसोसिएशन की सदस्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मिलीं और उन्हें मेला में सपरिवार शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। कल्पना सोरेन से मुलाकात करनेवालों में जेसोवा की सचिव निक्की टोप्पो, सदस्य अर्पणा शर्मा, जगंधा, दिव्याश्री, अर्चना, जया सिन्हा, वंदना और दीपशिखा शामिल थीं।
बताते चलें कि दो दिन पूर्व जेसोवा ने प्रेस वार्ता में दीपावाली मेला 2022 का ब्राउसर भी रिलीज किया था। इसमें बताया गया था कि इस वर्ष दिवाली मेला पांच दिनों का होगा, जिसका मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमिता और ग्रामीण कारीगरों को बढ़ावा देना है। इस बार मेले में गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार-झारखंड के विभिन्न जिलों से उद्यमी भाग लेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version