रांची। झारखंड कैबिनेट की बैठक आज होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। इसमें कई अहम निर्णय लिया जायेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) के मुताबिक कैबिनेट की बैठक रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में होगी। बैठक अपराह्न चार बजे से मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होगी।
सरकार कैबिनेट की बैठक में लगातार कई महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। पिछले दिनों स्थानीयता, पिछड़ी जाति के आरक्षण सीमा में बढ़ोतरी सहित पुरानी पेंशन लागू करने का निर्णय भी ले चुकी है।