रांची। केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य के सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी एक जुलाई से प्रभावी हो गई है। दस अक्टूबर को राज्य मंत्रिमंडल के फैसले के बाद वित्त विभाग में महंगाई भत्ता को 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने संबंधित संकल्प गुरुवार को जारी कर दिया है।
बढ़े महंगाई भत्ता का लाभ 01 जनवरी, 2016 से सप्तम वेतनमान प्राप्त कर रहे सभी कर्मियों को मिलेगा। बढ़ा डीए का लाभ एक जुलाई 2022 की तिथि से दिया जाएग। वैसे सात वर्ग किलोमीटर वर्ग क्षेत्र में रहने वाले कर्मी जिनका पुनरीक्षण 18 जनवरी, 2017 के आदेश द्वारा 01 जनवरी, 2016 के प्रभाव से किया गया है उनको भी वेतन का 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।