मुंबई । छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरारष्ट्रीय हवाई अड्डे (मुंबई एयरपोर्ट) ने दोनों रन-वे को मरम्मत और रखरखाव की वजह से आज (मंगलवार) सुबह 11.00 बजे से शाम 17.00 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया है। इसकी सूचना सोमवार को ही सभी संबंधितों को दी गई है। यह जानकारी एयरपोर्ट प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता के मुताबिक आज दोनों रन-वे की मरम्मत, रखरखाव तथा एज लाइट्स और एजीएल (एरोनॉटिकल ग्राउंड लाइट्स) के उन्नयन जैसे प्रमुख कार्य किए जाएंगे। इस साल अब तक हर दिन 800 से अधिक फ्लाइट्स की लैंडिंग और उड़ान हुई है। मानसून के बाद रन-वे यह काम हर वर्ष किया जाता है।
मुंबई एयरपोर्ट के दोनों रन-वे आज सुबह 11 से शाम 5 बजे तक रहेंगे बंद
Previous Articleएक छोटा सा कदम और आपके भरोसे के सात साल
Next Article एनआईए का दिल्ली समेत कई राज्यों में छापा
Related Posts
Add A Comment