मुंबई । छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरारष्ट्रीय हवाई अड्डे (मुंबई एयरपोर्ट) ने दोनों रन-वे को मरम्मत और रखरखाव की वजह से आज (मंगलवार) सुबह 11.00 बजे से शाम 17.00 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया है। इसकी सूचना सोमवार को ही सभी संबंधितों को दी गई है। यह जानकारी एयरपोर्ट प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता के मुताबिक आज दोनों रन-वे की मरम्मत, रखरखाव तथा एज लाइट्स और एजीएल (एरोनॉटिकल ग्राउंड लाइट्स) के उन्नयन जैसे प्रमुख कार्य किए जाएंगे। इस साल अब तक हर दिन 800 से अधिक फ्लाइट्स की लैंडिंग और उड़ान हुई है। मानसून के बाद रन-वे यह काम हर वर्ष किया जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version