आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भारत में बैंकिंग सुविधाओं को देश के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स डीबीयू का रविवार की सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का उद्घाटन किया।
झारखंड के रांची जिले के तेतर टोली बेड़ो में डिजिटल बैंक का केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजुर ने संयुक्त रूप से दीप जला कर उद्घाटन किया।
इस मौके पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डिजिटल बैंकिंग यूनिट आधुनिक भारत की दिशा में बढ़ता हुआ कदम है। ये सेवाएं कागजी, लिखा-पढ़ी और अन्य झंझटों से मुक्त होंगी। ये डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पहले से ज्यादा आसान होंगी। इससे गांव और छोटे शहर में पैसे भेजने से लेकर लोन लेने तक सब कुछ आसान हो जायेगा। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं को सुदूरवर्ती गांवों में घर-घर तक पहुंचाने के लिए पांच किलोमीटर के अंदर कोई न कोई बैंक ब्रांच, बैकिंग आउटलेट या बैंकिंग मित्र मौजूद हैं। लोगों के जीवन को आसान बनाने का जो अभियान देश में चल रहा है, डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स उस दिशा में एक और बड़ा कदम है। पीएम मोदी ने कहा कि यह ऐसी विशेष बैंकिंग व्यवस्था है, जो मिनिमम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से मैक्सिमम सेवाएं देने का काम करेगी।
सुदूर गांवों को बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराना मकसद
इस मौके पर जना बैंक के नेशनल हेड माइक्रो बैंकिग के रणविजय प्रताप सिंह, जोनल कलेक्शन मैनेजर सुशील कुमार ने कहा कि हम देश की सुदूरवर्ती ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिन तक अभी यह सुविधा नहीं पहुंच पायी है। वहां तक जना डिजिटल बैंक पहुंचेगा।
बॉक्स
पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में जारी होगी 12वीं किस्त
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री 17 अक्टूबर को नयी दिल्ली में साढ़े 11 बजे पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे। इसी दौरान पीएम-किसान निधि जारी की जायेगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से एक करोड़ से अधिक किसानों के वर्चुअली रूप से शामिल होने की उम्मीद है। इस सम्मेलन में शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं और अन्य हितधारकों की भागीदारी भी होगी। पीएम 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगे। किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में परिवर्तित किया जायेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना- एक राष्ट्र एक उर्वरक का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कृषि स्टार्टअप्स सम्मेलन और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।
———–