•  उत्तर गुजरात की सिंचाई समस्या के समाधान को लेकर प्रधानमंत्री करेंगे महत्वपूर्ण घोषणा
  •  बनासकांठा जिले के मुलुपुर गांव में करेंगे सभा को संबोधित, केवडिया में होगा एकता दिवस

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर को गुजरात आएंगे। वे यहां तीन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। इसमें मुलुपुर में 4 प्रकल्पों का भूमिपूजन कर आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे नर्मदा जिले के केवडिया में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे। यहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे और दिल्ली से ही गुजरात के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे।

31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवडिया में एकता दिवस का आयोजन परेड के साथ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आईएएस प्रोबेशनर्स को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधान मंत्री बनासकांठा जिले की थराद तहसील के मुलुपुर गांव के हेलीपैड के समीप सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। बनासकांठा में हाल ही में प्रधानमंत्री के दो कार्यक्रम हो चुके हैं। उत्तर गुजरात में पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को झटका लगा था, इस वजह से इस बार पार्टी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है।

उत्तर गुजरात के किसानों ने किया था आंदोलन

इस बार प्रधानमंत्री थराद तहसील में चार योजनाओं का भूमिपूजन और तीन योजनाओं की घोषणा करेंगे। भूमिपूजन वाली चारों योजनाएं सिंचाई से जुड़ी हैं। इस क्षेत्र के किसानों ने पिछले दिनों यहां के तालाबों को भरने की मांग को लेकर आंदोलन किया था। सिंचाई की समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री यहां के किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। इसमें 1566 करोड़ रुपये की कसरा-दांतीवाडा नर्मदा पाइपलाइन योजना, 191 करोड़ रुपये की डींडरोल से मुक्तेश्वर बांध तक नर्मदा पाइपलाइन योजना, नर्मदा निगम की 88 करोड़ रुपये की 32 किलोमीटर लंबी सूइगाम नर्मदा शाखा नहर और 13 करोड़ रुपये के कांकरेज-दियोदर-पाटण के लिए जलापूर्ति बोर्ड की योजना शामिल है।

इसके अलावा मोढेरा-मोटी घाउ मौजूदा पाइपलाइन मुक्तेश्वर बांध और कर्मावत तालाब तक लाने के लिए 550 करोड़ रुपये की योजना, 145 करोड़ रुपये के खर्च से बालाराम नदी पर बांध से पानी लाकर मलाणी तालाब समेत 13 तालाबों को भरने की योजना और 126 करोड़ रुपये की सांतलपुर की ऊंचाई के 11 गांवों को पाइपलाइन से पानी देने की योजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐलान करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version