रांची। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग से संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। ग्रामीण विकास सचिव प्रशांत कुमार ने इसके लिए सभी उपविकास आयुक्तों को विभाग की सारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया है। मनरेगा योजना से मानव दिवस सृजन, ससमय मजदूरी भुगतान एवं रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, पुरानी योजनाओं की पूर्णता, रोजगार परक योजनाओं का अधिक से अधिक क्रियान्वयन इस दौरान किया जायेगा। पीएम आवास योजना ग्रामीण आवास निर्माण, बाबा साहेब अंबेडकर आवास योजना, जलछाजन, पीएमकेएसवाइ और कृषि स्थायी समिति इत्यादि पर कार्य तेजी से करने को कहा है। बता दें कि 12 अक्टूबर से पूरे राज्यभर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम पहले चरण में 22 अक्टूबर तक और दूसरे चरण में 1 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा। इस अभियान में छूटे हुए लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का विशेष रूप से लक्ष्य रखा गया है। अभियान में जो आवेदन आयेंगे, उसका समय पर निष्पादन भी किया जायेगा।
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीण विकास योजनाओं का होगा व्यापक प्रचार
Related Posts
Add A Comment