Ultraviolette ने मंगलवार को एक इवेंट आयोजित किया, जिसका नाम ‘Battery Day’ रखा गया था। जैसा कि नाम से पता चलता है, इस इवेंट में कंपनी ने अपनी बैटरी टेक्नोलॉजी की जानकारी साझा की। कंपनी ने दावा किया है कि उनका नया बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज निकाल सकता है। बता दें कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक – Ultraviolette F77 वर्तमान में भारत की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक है।

Ultraviolette ने अपने Battery Day इवेंट में अपने Power Module 2.0 बैटरी पैक के बार में बताया। कंपनी ने बताया कि यह बैटरी पैक देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में मिलने वाला सबसे बड़ा है। कंपनी ने आगे यह भी बताया है कि इस बैटरी पैक की बदौलत इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर से अधिक की रेंज निकालने में सक्षम होगी।

कंपनी F77 इलेक्ट्रिक बाइक में अब 21,700 सैल से लैस बैटरी पैक का इस्तेमाल कर रही है। इससे पहले कंपनी ने कहा था कि इलेक्ट्रिक बाइक में मौजूद बैटरी पैक 18,650 सैल से लैस होगा। ज्यादा से ज्यादा रेंज के लिए इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन लेवल की रीजनरेटिव ब्रकिंग और राइडिंग मोड को टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि उनकी टेस्टिंग के दौरान इस ईवी ने 307 km की रेंज प्राप्त की। हालांकि हर वाहन की तरह असल दुनिया में इसकी रेंज भी अलग (दावे से कम) होने की उम्मीद है। कंपनी इस बाइक को चार तरह की टेस्टिंग से गुजार रही है, जिसमें रियल-वर्ल्ड टेस्टिंग, ट्रैक-टेस्टिंग, हिल-क्लाइंबिंग टेस्टिंग और ओवरलोडिंग व सस्पेंशन और ABS ट्यूनिंग टेस्टिंग शामिल है।

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 5 साल से अधिक समय से डेवलप किया जा रहा है। इसमें शामिल इलेक्ट्रिक मोटर 33.5 hp की मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 147 किमी प्रति घंटा हो सकती है। भारत में लॉन्च होने वाली यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 2.9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे और 7.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

कंपनी ने यह भी बताया है कि Ultraviolette F77 के लिए प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर को शुरू होगी और ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक को 10,000 रुपये में प्री-बुक कर सकेंगे। इसके बाद, 24 नवंबर को इसकी अधिक जानकारियों का खुलासा किया जाना है। इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च भी इसी दिन किया जाना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version