रांची। झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में जेपीएससी 2021 के आधार पर चयनित डीएसपी की दो साल की प्रशिक्षण अवधि होगी। नवनियुक्त 40 डीएसपी का प्रशिक्षण झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में शुरू हो गया है। इसको लेकर विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अभ्यर्थी प्रशिक्षण अवधि नियुक्ति की तिथि से दो वर्ष की होगी और प्रशिक्षण अवधि में संतोषप्रद सेवा नहीं रहने पर सेवा समाप्त की जा सकती है या प्रशिक्षण अवधि को बढ़ाया जा सकता है।

40 डीएसपी कर रहे हैं प्रशिक्षण प्राप्त
झारखंड पुलिस एकाडमी हजारीबाग में 40 डीएसपी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें कुमार विनोद, अनामुल हक, पूजा कुमारी, राजीव रंजन, वसीम राजा, सुनील कुमार सिंह, अकरम राजा, प्रदीप कुमार साव, सोनी वर्धन, चिरंजीवी मंडल, फैजान अहमद, कुमार गौरव, अनुभव भारद्वाज, प्रदीप कुमार, प्रशांत कुमार, अजय आर्यन, कैलाश प्रसाद महतो, रामप्रवेश कुमार, रविकांत साव, हर्षिता रश्मि, रूपक कुमार सिंह, राजेश यादव, रोहित कुमार साव, दिवाकर कुमार, आकाश भारद्वाज, अर्चना खलखो, दूसरु बाणसिंह, अमित कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, अमित रविदास, रमाकांत रजक, चंद्रशेखर, प्रशांत कुमार, विनीत कुमार किंडो, नीलम कुजूर, शिव शंकर मरांडी, प्रदीप कुमार, प्रभात कुमार बेक, पूजा कुमारी और तरस सोरेन शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version