आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रविवार को साईं को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से लोयला मैदान में आयोजित ट्राइबल फेयर में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने शामिल होकर ट्राइबल उद्यमियों का प्रोत्साहन किया। मौके पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने फेयर के आयोजनकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे प्रयास नियमित रूप से किये जाने चाहिए। मौके पर ही चैंबर अध्यक्ष ने ट्राइबल बिजनेस कमिटी का गठन करने की बात कही और आश्वस्त किया कि ट्राइबल उद्यमियों को व्यापार जगत में प्रोत्साहन के लिए झारखंड चैंबर द्वारा हरसंभव सहयोग दिया जायेगा, ताकि अधिकाधिक ट्राइबल युवा व्यापार उद्योग के क्षेत्र में जुडकर राज्य और देश की आर्थिक प्रगति में अपना सहयोग दे सकें।

ऋण संबंधित समस्याओं का समाधान
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा स्थानीय युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई प्रयास किये जा रहे हैं, किंतु जब तक एससी, एसटी युवा जागरूक नहीं होंगे, तब तक सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहेंगे। चैंबर अध्यक्ष ने यह भी आश्वस्त किया कि उत्पादों का बाजार उपलब्ध कराने के साथ ऋण संबंधित समस्याओं के समाधान में भी झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एससी/एसटी युवाओं के साथ सशक्त भूमिका निभायेगा। मौके पर गौरव मंत्री, अंकुर गाडोदिया, अनूप मिंज, अंकुर मोदी, नितेश अग्रवाल, शिवानी शर्मा सहित सिडबी, 7 एमएसएमई विभाग के पदाधिकारी एवं आयोजनकर्ता के अलावा कई युवा उद्यमी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version