आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने पत्रकारों के सामने खुल कर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्यपाल राज्य के हेड मास्टर हैं और ऐसे में अगर मैंने कोई गलती की है तो मुझे सजा सुना दें । इस तरह असमंजस में ना रखें। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सियासत गरमा गयी है। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक ट्वीट कर हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आप सजा सुनने को व्याकुल क्यों है हेमंत सोरेन जी। लिफाफे में तो आपकी भ्रष्टाचार की कहानी बंद है, जिसे पढ़ने को आप व्याकुल हो रहे हैं, लेकिन राज्य के लाखों युवाओं के भविष्य का रास्ता जो आपने बंद कर रखा है, उस पर कब व्याकुलता दिखायेंगे।

क्या ट्वीट किया बाबूलाल ने
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपनी सजा सुनने को व्याकुल हेमंत सोरेन जी, झारंखड में पंचायत सचिव के सैकड़ों अभ्यर्थियों, जिनके गरीब माता-पिता ने अपना पेट काट कर बच्चों को पढ़ाया लिखाया कि उन्हें सरकारी नौकरी मिल जायेगी, पिछले तीन साल से अपनी परीक्षा के परिणाम का सिर्फ इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नियुक्ति नहीं मिली। क्या इन अभ्यर्थियों की पीड़ा को कभी महसूस किया है आपने? लिफाफे में तो आपके भ्रष्टाचार की कहानी बंद है, जिसे पढ़ने को आप व्याकुल हो रहे हैं। लेकिन पांच लाख नौकरी देने के झूठे वादे से राज्य के लाखों युवाओं के भविष्य का रास्ता जो आपने बंद कर रखा है, दिखायेंगे?

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version