मुंबई । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पर मराठी के नाम पर सहानुभूति पाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। मनसे के महासचिव और प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने उद्धव ठाकरे को रविवार को पत्र भेज कर इस तरह की सहानुभूति की राजनीति तत्काल रोकने की मांग की है। मनसे प्रवक्ता देशपांडे ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि उद्धव ने हमेशा से सहानूभूति की राजनीति कर रहे हैं। जब वे राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब कोरोना का बहाना कर घर में बैठे रहे। इसके बाद विधायकों के टूटने के नाम पर, बाद में मुख्यमंत्री पद जाने के नाम पर लोगों की सहानुभूति बटोरते रहे हैं। देशपांडे ने कहा कि इस समय उद्धव ठाकरे शिवसेना से एक पक्ष के चले जाने और चुनाव चिह्न चले जाने के नाम पर मराठी लोगों की सहानुभूति बटोर रहे हैं। उन्हें राज्य को बताना चाहिए कि उन्होंने मराठी जनता के लिए किया क्या है। देशपांडे ने कहा कि उन्होंने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर इस तरह की राजनीति बंद करने की मांग की है। साथ ही उद्धव ठाकरे को मराठी लोगों के लिए किए गए काम की जानकारी सार्वजनिक करने की भी मांग की है।
उद्धव ठाकरे मराठी के नाम पर सहानुभूति पाने का प्रयास कर रहे हैं: मनसे
Related Posts
Add A Comment