पटना। बिहार के नियोजित शिक्षकों को जल्द ही राज्यकर्मी का दर्जा मिलने वाला है। नई शिक्षक नियमावली का ड्राफ्ट अंतिम रूप से तैयार हो गई है। ऐसे में राज्य के करीब 3.75 लाख नियोजित शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। इस नियमावली के अनुसार बिहार के नियोजित शिक्षक और लाइब्रेरियन दोनों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट से पहले दो नवम्बर को ही इसकी घोषणा की उम्मीद है। गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं। तीन नम्बर को को कैबिनेट में भी प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है। नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास करने पर राज्यकर्मी बनेंगे। बिहार बोर्ड को परीक्षा लेने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

कैबिनेट से मुहर लगने के एक माह के भीतर परीक्षा ली जा सकती है। विभाग ने काफी आसान परीक्षा लेने की योजना बनाई है। अब बिहार में नियोजित शिक्षको को बीपीएससी कैडर के शिक्षकों की तर्ज पर ही सुविधा मिलेगी। वेतनमान से लेकर सभी प्रकार का लाभ मिलेगा। हाल ही बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली का प्रारूप जारी हुआ था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version