नवादा।बिहार में नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के विधायक नीतू कुमारी के नरहट गांव स्थित पैतृक आवास में उनके देवर सुमन सिंह के कमरे से शनिवार की शाम उपने पड़ोसी टुनटुन सिंह के बेटे 26 वर्षीय छोटू सिंह की लाश बरामद की गई है। घटना के संबंध में उहापोह की स्थिति कायम है।नवादा के पुलिस कप्तान अमरीश राहुल ने बताया कि सूचना मिली कि विधायक के घर के कमरे में लाश पड़ी है। घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर जो न्याय संगत कार्रवाई होगी, की जाएगी।

विधायक नीतू सिंह के पति पप्पू सिंह ने बताया कि मैं पूरे परिवार के साथ पटना में हूं तथा उनके भाई सुमन सिंह की पत्नी कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष आभा सिंह भी पटना में है। लेकिन उनके भाई के घर में लाश किस रूप में बरामद हुई। एसपी ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि हम दोनों भाई कई वर्षों से अलग-अलग रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक के देवर सुमन सिंह के पुत्र गोलू सिंह का करीबी दोस्त उनके अपने गोतिया टुनटुन सिंह का बेटा छोटू सिंह था। दोनों गहरे मित्र थे ।किस परिस्थिति में उसकी हत्या हुई तथा लाश सुमन सिंह के कमरे में से बरामद किया गया ।किसी को स्पष्ट जानकारी नहीं है।

एसपी ने कहा कि मामला बड़ा ही पेचीदा लग रहा है ।निश्चित तौर पर वैज्ञानिक जांच के माध्यम से इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस अधीक्षक भी किसी खास निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version