रांची। जिले के एसपी के साथ एडीजी अभियान कोर्ट के सुरक्षा की समीक्षा करेंगे. यह समीक्षा बैठक शुक्रवार (20 अक्टूबर) को दिन के 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी. इसे लेकर सभी जिले के एसएसपी और एसपी को भाग लेने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले डीजीपी अजय कुमार सिंह के द्वारा बीते पांच सितंबर को झारखंड के सभी कोर्ट और न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर राज्य के डीजीपी अधिकारियों के साथ बैठक किए थे.
पेशकार पर हुआ था हमला
बता दें कि जमशेदपुर कोर्ट में कार्यरत एक पेशकार पर हुए हमले के बाद हाईकोर्ट ने झारखंड पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी. छुट्टी के दिन भी हाईकोर्ट की बेंच बैठी थी और उसमें राज्य के डीजीपी और गृह सचिव को तलब किया गया था. डीजीपी द्वारा हाईकोर्ट को बताया गया था कि वह सभी न्यायालय परिसर की सुरक्षा को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिसे वे एक सप्ताह के भीतर न्यायालय को समर्पित करेंगे. न्यायालय में जो भी सुरक्षा खामियां हैं, उसे जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version