पटना,   । राज्य में धीरे-धीरे मौसम अपना मिजाज बदल रहा है। दशहरे के बाद बुधवार को प्रदेश की हवा खराब स्तर पर पहुंच गई है। पटना सहित उत्तर बिहार के अधिकतर शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर पहुंच गई है। पटना के समनपुर में बुधवार को एक्यूआई 200 करीब दर्ज किया गया। इसके अलावा पूर्णिया में भी एक्यूआई 200 के ऊपर दर्ज किया गया। उत्तर बिहार के बेदूसराय, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर शहर की भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से 200 के बीच दर्ज किया गया।

आज बिहार के विभिन्न शहरों में एक्यूआई स्तर

पटना- 195

पूर्णिया-170

मुजफ्फरपुर-145

बेगूसराय-140

आरा-138

भागलपुर-126

गया-113

वायु गुणवत्ता का सूचकांक कितना खतरनाक

एक्यूआई-0-50 हवा अच्छी।

एक्यूआई-50-100 हवा ठीक लेकिन संवेदनशील।

एक्यूआई-100-200 हवा अच्छी नहीं, फेफड़े और दिल के मरीज को सांस लेने में समस्या।

एक्यूआई-200-300 हवा खराब, किसी को भी सांस लेने में समस्या।

एक्यूआई-300-400 हवा बहुत खराब, सांस की बीमारी हो सकती।

एक्यूआई-400-500 हवा खतरनाक, स्वास्थ्य व्यक्ति भी बीमार हो सकता।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पटना में आसमान साफ रहेगा।न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक अब कुछ दिनों में अधिकतम पारे का लुढ़कना शुरू होगा। हालांकि, ये काफी तेजी से नहीं बल्कि धीरे-धीरे होगा। पहाड़ों पर बर्फबारी ने इस साल ठंड को लाने में अहम भूमिका निभाई है। मौसम विभाग के मुताबिक अलनीनो के असर से रात और दिन के तापमान में भारी अंतर दिखना शुरू हो गया है।

बिहार के ग्रामीण इलाकों में इस दौरान ठंड ज्यादा महसूस होगी। राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह के समय कोहरा और धुंध छाया रह सकता है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। तापमान की बात करें तो अगले 5 दिन तक सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान के 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version