भागलपुर। आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने शुक्रवार को भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने धरना दिया। संघ के जिला अध्यक्ष नूरा कुमारी ने कहा कि सरकार हम लोगों को धमकी दे रही है कि शीघ्र हड़ताल समाप्त करो वरना पोषाहार योजना एजेंसी को दे दिया जाएगा। इस धमकी से हम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम लोगों को पोषाहार की राशि नहीं चाहिए।

सरकार जिसे चाहे दे दे। हमें सिर्फ अपना पांच सूत्री मांग चाहिए। हम लोगों को पिछले 5 माह से मानदेय नहीं मिला है। यहां तक की मोबाइल का रिचार्ज का राशि भी नहीं मिला है। 6 वर्ष पूर्व भी हम लोगों को मोबाइल दिया गया था जो कि कब का खराब हो चुका है। एक ओर सरकार हम लोगों को ऑनलाइन रहने के लिए कहता है। दूसरी ओर हम लोगों को इसका कोई सुविधा नहीं दे रही है। पिछले 3 अक्टूबर से हम लोग हड़ताल पर हैं। जब तक हम लोगों का मांग पूरा नहीं किया जाएगा तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version