किशनगंज। अपराध नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को जियापोखर पुलिस और गिलाबारी एसएसबी ने इंडो नेपाल सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया। इस दौरान मीटिंग भी की गई जिसमें जियापोखर थानाध्यक्ष कलीम आलम दलबल के साथ और एसएसबी के एसआई प्रदीप कुमार सहित एसएसबी के जवान उपस्थित रहे।