लखनऊ। भारत के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार को दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री को विधानसभा के एक वर्ष के कार्यकाल पर प्रकाशित पुस्तक भेंट की।
यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का बहुमूल्य समय एवं मार्गदर्शन सदैव ही ऊर्जा से ओतप्रोत कर देने वाला होता है।