भागलपुर। नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने मंगलवार को बताया कि बीते 24 जुलाई को गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक में जमीन कारोबारी पप्पू यादव हत्याकांड मामले में 05 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि जमीन कारोबारी पप्पू यादव पिता स्व बैजनाथ यादव हत्या मामले में में मृतक पप्पू यादव की पत्नी गुड़िया देवी के लिखित आवेदन के आधार पर गोपालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया थ। इसमें 10 प्राथमिकी नामजद अभियुक्त एवं 04-05 अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था। तकनीकी एवं मेनुअल अनुसंधान के आधार पर कांड में शामिल 05 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य बिन्दुओं पर भी गहन अनुसंधान जारी है।
घटना का कारण पुरानी रंजिश है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजकिशोर यादव, राजेश यादव, लालू कुमार, प्रिंस राज, और अर्जुन सिंह शामिल है। इस दौरान पुलिस ने दो मोटरसाईकिल और पांच मोबाईल बरामद किया है। छापामारी दल में नीरज कुमार, थानाध्यक्ष गोपालपुर, डीआईयू टीम नवगछिया और सशस्त्र बल शामिल थे। एसपी ने बताया कि नवगछिया थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के पास से पुलिस अवर निरीक्षक मकबुल अहमद द्वारा एक टाटा टिआगो कार से 224.265 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।