नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत दर्ज करती है तो पार्टी यहां किसी पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को राज्य का मुख्यमंत्री बनाएगी।

शाह ने शुक्रवार को तेलंगाना के सूर्यापेट में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह तेलंगाना की जनता से कहना चाहते हैं कि आप भाजपा को अपना आशीर्वाद दीजिए, भाजपा की सरकार बनाइये, भाजपा का तेलंगाना का मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से ही होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा तेलंगाना के लोगों के लिए काम करने के लिए वचनबद्ध हैं। कांग्रेस और चंद्रशेखर राव के एजेंडे में तेलंगाना का विकास और यहां के लोगों के हितों की चिंता नहीं है।

शाह ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य गरीब कल्याण है और टीआरएस व कांग्रेस का लक्ष्य परिवार कल्याण है। परिवार कल्याण में विश्वास रखने वाली ये पार्टियां तेलंगाना को आगे नहीं बढ़ा सकती, तेलंगाना को सिर्फ मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही आगे बढ़ा सकती है। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें हैं। यहां एक ही फेज में 30 नवंबर को वोटिंग होगी और मतगणना 03 दिसंबर को होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version