बेड़ो प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विजयदशमी का त्योहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। वहीं मंगलवार को महापर्व दशहरा परंपरागत तरीके से रावण दहन के साथ मनाया गया। श्री श्री दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा ऐतिहासिक महादानी मैदान में बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक रावण दहन के साथ कलश विसर्जन व महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयदशमी पर्व मनाया गया। इस वर्ष का आकर्षण केंद्र रहे रावण का पुतला 50 फीट के बनाया गया था।जहां महासमिति द्वारा जमकर आतिशबाजी के बीच बीडीओ सह सीओ सुमंत तिर्की सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत धनंजय कुमार राय व समिति के सदस्यों ने रावण दहण किया। इसके लिए कड़ी सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई थी। पुलिस और प्रशासन अलर्ट थी। साथ में फायर ब्रिगेड भी अलर्ट थी।ताकि अगर कोई हादसा हो तो इससे निपटा जा सके। रावण के पुतला के चारों तरफ सौ मीटर तक एक घेरा बनाया गया था।इसके अंदर सिर्फ पुतला दहन करने वाले ही जा सकते थे। देखने वालों को दूर ही खड़ा होना था। ताकि जब पुतला जलने लगे तो पटाखा से निकली चिंगारी से कोई क्षति नहीं हो। रावण के पुतले में जब आग लगाई गई और वह धू-धू कर जलने लगा तो जय श्री राम के नारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इधर हजारों की संख्या में यह अलौकिक दृश्य देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर गुमला रोड में छोटे बच्चों ने रावण बनाकर दहन किया।मौके पर इंस्पेक्टर अरुण कुमार थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम मुखिया सुशांति भगत हिंदू जागरण मंच के वाणी कुमार राय दुर्गा पूजा महासमिति के राजेंद्र रौनियार सौमित्र शर्मा, साधन कुमार राय,बबलू गुप्ता परना महतो, मुकेश कुमार राय,प्रकाश कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।