रांची, । सीआरपीएफ के पूर्व डीआईजी स्व. मारियानुस मिंज की पत्नी सुनिता मिंज से 27.50 लाख की धोखाधड़ी का मामला रविवार को सामने आया है। इस संबंध में सुनिता मिंज ने नामकुम थाना में एफआइआर दर्ज करायी है। महिला ने आरिफ नैयर उर्फ आर्या पर पार्टनरशिप में धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने का आरोप लगाया है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सुनिता मिंज सदर थाना क्षेत्र के कोकर बरियातु के रिम्स रोड पाहन टोली में रहती है जबकि आरिफ हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजाम नगर में रहता है। आरिफ ने षडयंत्र के तहत नामकुम के उलीडिह स्थित उनके रेस्टोरेंट मिस्टिक हिल गार्डन में पार्टनरशिप के लिए स्टांप पेपर पर अपना नाम चढ़वाकर साइन करवाया।

इसके बाद आरिफ ने किसी और बिजनेस में पैसा लगाने का झांसा देकर महिला से लगभग 27.50 लाख ले लिया था लेकिन आरिफ ने पैसे को ना तो किसी बिजनेस में निवेश किया और न ही बताया कि उनसे पैसा का क्या किया। महिला ने पार्टनरशिप में धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version