रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार की आवास योजना को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल भी पूछा भी कि आखिर वे झारखंड के गरीबों को तीन कमरों वाला घर कब देंगे। अब तो चार साल बीत दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आवास के लिए भ्रामक आरोप लगाने से पहले सीएम हेमंत को मालूम होना चाहिए कि वे अपने अधिकारियों से डाटा मंगाकर तसल्ली कर लें। पिछले नौ वर्षों में झारखंड में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक करीब 18 लाख पक्के घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 अक्टूबर को चक्रधरपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि राज्य में आठ लोगों को तीन कमरे वाला घर राज्य सरकार देगी। पीएम आवास योजना के तहत 8.50 लाख गरीबों की फाइल लंबित पडी़ हुई है। यहां के लोग टूटे फूटे मकान और झोपड़ी में नहीं रहेंगे। इसलिए अब राज्य सरकार तीन कमरे वाला घर लोगों को देगी। भाजपा ने मुख्यमंत्री के इसी बयान पर हमला बोला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version