रांची, । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह लड़कों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। परमात्मा हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल से सटे लोटवा डैम में सात लड़के डूब गए। इनमें से एक को सुरक्षित बचा लिया गया। उसका नाम शानू कुमार है। पांच लड़कों के शव मिले हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version