रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 47 अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार कक्ष में सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक) सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा एवं सहायक अभियंता( विद्युत) में अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जायेगा। इनमें में सहायक अभियंता असैनिक के 32 अभ्यर्थी हैं, वहीं सहायक अभियंता यांत्रिक से नौ और सहायक अभियंता विद्युत के पद के लिए छह अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी शामिल होंगे। बता दें कि नगर विकास विभाग द्वारा सभी सहायक अभियंताओं की नियुक्ति सहायक अभियंता असैनिक, यांत्रिक, सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा विज्ञापन संख्या 2018 के माध्यम से हुई थी। झारखंड लोक सेवा आयोग ने इन अभ्यर्थियों का चयन कर सरकार के समक्ष अनुशंसा की थी, जिसके बाद इनके प्रमाण पत्रों की जांच की गयी और नियुक्ति पत्र देने का फैसला लिया गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 47 अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे
Related Posts
Add A Comment