झामुमो नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया
राज्यपाल तो हेमंत सोरेन की तसवीर से भी डरने लगे हैं
झारखंड मुक्ति मोचार् ( झामुमो) ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर उपस्थित झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम आज बापू की 154वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देने आये थे। पार्टी की ओर से हम लोग श्रद्धांजलि दिये। बापू के बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आज यहां देखने को मिला कि जिन्होंने बापू की हत्या की, उनकी विचारधारा पर चलनेवाले लोग भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। ये खुशी की बात है कि महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प ले रहे हैं, उनकी कृतियों को सराह रहे हैं और अपना भी रहे हैं। पांडेय ने कहा कि झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को तो हेमंत फोविया है ही, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भी हेमंत फोविया हो गया है। राज्यपाल तो हेमंत सोरेन की तस्वीर से भी डरने लगे हैं। आर्यभट्ट सभागार में वर्षों से लगी मुख्यमंत्री की तस्वीर से डर गये, जिसके कारण उनकी तस्वीर को उतरवाने के बाद ही कार्यक्रम में पहुंचे, यह राज्य के लिए दुर्भाग्य की बात है। राज्यपाल जैसे पद पर रह कर किसी खास पार्टी के लिए काम करना उनको शोभा नहीं देता है। इस बात से झामुमो के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। पार्टी इसे गंभीरता से ले रही है।