485 करोड़ की लागत से तीन साल में होगा निर्माण
27 पंचायतों की एक लाख आबादी को होगा लाभ
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को देवघर के दौरे पर जा रहे हैं। वह वहां सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे। इस योजना के पूरा होने के बाद देवघर और जामताड़ा जिलों की 27 पंचायतों की एक लाख से ज्यादा आबादी को सिंचाई संबंधी कामों में लाभ मिलेगा। इन पंचायतों की कुल आबादी एक लाख से अधिक है। इनमें 14 हजार अनूसूचित जाति और 26 हजार अनूसूचित जनजाति के लोग हैं। इस योजना पर कुल 484.35 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। योजना को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि इन दोनों जिलों के सारठ, करौं, विद्यासागर और जामताड़ा प्रखंड में नदी तल से अधिक ऊंचाई पर खेती योग्य भूमि में पारंपरिक नहर प्रणाली से सिंचाई संभव नहीं हो रही थी। इसलिए खेती योग्य भूमि में भूमिगत पाइप लाइन के माध्यम से पानी लिफ्ट कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना तैयार की गयी है। इसके तहत सिकटिया गांव के पास अजय बराज के अपस्ट्रीम से पंप मोटर से पानी पाइप लाइन के माध्यम से खेतों में पहुंचेगा और इस क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इससे इस क्षेत्र में मुख्य रूप से धान के अतिरिक्त सरसों, मूंग, गेहूं और मक्का की खेती भी संभव हो सकेगी। योजना के तहत खेती और पशुओं को पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अधिक वर्षा होने और खेतों में जल की जरूरत सीमित होने की स्थिति में पानी को स्थानांतरित कर नजदीक के तालाबों को भरने का प्रावधान किया गया है, ताकि ग्रामीणों को तालाबों के माध्यम से हमेशा पानी मिल सके। इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका जिला के मसलिया और रानेश्वर प्रखंड में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेगा लिफ्ट योजना निर्माण प्रारंभ कराया है, जिससे 22 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। बता दें कि जून में भी शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी की गयी थी, लेकिन अचानक मौसम खराब होने की वजह से सीएम कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके और लोगों को वापस लौटना पड़ा था।