रांची : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कंपोजिट रीजनल सेंटर (सीआरसी), नामकुम के सहयोग से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिव्यांगजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रन फॉर यूनिटी मोरहाबादी मैदान से प्रारंभ होकर रांची कॉलेज परिसर तक गई. कार्यक्रम में राजेश अग्रवाल सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, केएन झा सचिव महिला एवं बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, राहुल कुमार सिन्हा डीसी रांची ने संबोधित करते हुए सरदार पटेल के योगदान एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. डीसी ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल ने राजनीतिक एकीकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसे पूरा देश आज बड़े सम्मान के साथ याद करता है और हमेशा करेगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version