प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने 19 नवम्बर को होने वाली 38वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियों के सम्बंध में संगम सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने विभागों से सम्बंधित तैयारियों को समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को मैराथन रूट में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को मैराथन मार्ग पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करने, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को मैराथन रेस मार्गों की मरम्मत कराने तथा नगर निगम को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मार्गों पर आवश्यक दवा की किटों के साथ-साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात को टै्रफिक की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को अधिक से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा मैराथन के समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह, डीसीपी यातायात सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में अनुपस्थित रहने पर पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version