अररिया। बिहार सरकार द्वारा जारी जाति जनगणना रिपोर्ट के बाद बिहार में सियासी घमासान मचा है।एनडीए गठबंधन के नेता बिहार सरकार के इस रिपोर्ट को सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति बता रहे हैं।
अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी इस रिपोर्ट पर बिहार सरकार के खिलाफ़ कड़ी प्रतिक्रिया दी है।सांसद प्रदीप सिंह ने इस रिपोर्ट को लेकर बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने सिर्फ जाति जनगणना कराकर समाज को न सिर्फ बांटने का काम किया है बल्कि सरकार बिहार जातीय उन्माद फैलाकर सिर्फ अपनी वोट बैंक की राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा चाचा और भतीजा की यह बेमेल सरकार जनता के बीच इस रिपोर्ट के जरिए भ्रम फैलाकर बिहार विकास और अपनी नकामी पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।हर जाति में अमीर और गरीब तबके के लोग है।यह सरकार अगर बिहार के लोगों का विकास चाहती तो सबसे पहले आर्थिक आधार पर जनगणना कराकर हर वर्ग हर जाति के लिए विकासहित में अनेकों काम करती लेकिन इस रिपोर्ट ने साबित कर दिया कि यह सरकार विकास से दूर सिर्फ सत्ता मोह में जात-पात कराकर समाज को बांटने का काम कर रही है।