दुमका –जहां एक तरफ़ लोग महाष्टमी माँ दुर्गा के पूजा में लगे हैं,वहीं दूसरी ओर दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र में हुआ गोली गोली कांड ।बता दें कि लोधना गांव में फारुख शेख नामक 52 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । घटना की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है ।
परिजनों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार फारुख शेख किसान था और लोधना गांव स्थित अपने घर के बाहर खड़ा था । उस वक्त दो-तीन व्यक्ति आए और पहले कुछ बात की और उसके बाद पिस्टल निकाल कर सर , चेहरे और पेट में तीन गोलियां मार दी । गोली लगते ही फारुख वहीं गिर गया । इधर गोली मारने वाले वहां से फरार हो गए । गोली की आवाज सुनकर घर वाले और आसपास के लोग दौड़े और उसे उठाकर फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया । जहां चिकित्सकों ने उसे अमृत घोषित कर दिया ।
परिजनों के अनुसार फारुख शेख का जमीन विवाद गांव के ही फरीद शेख के साथ चल रहा था । मामला हाई कोर्ट में था । इसी बीच आज यह घटना घटी । उन्होंने आशंका जताई कि यह हत्या उसी से संबंधित है । इधर इस संबंध में जमा थाना प्रभारी उत्तम पासवान ने कहा कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है । पड़ताल की जा रही है ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version