रांची। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की पहल पर रविवार को नामकुम स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर ‘आयुष्मान भव’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने डॉ. जी लोगनाथन एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता आती है।

उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग जो किसी कारणवश चिकित्सक और अस्पताल में नहीं जा पाते हैं, उन्हें शिविर के माध्यम से अपनी बीमारियों का ज्ञात होता है और उनका त्वरित इलाज भी संभव हो पाता है। स्वास्थ्य शिविर बीमारियों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राज्यपाल ने कहा कि शिविर में लोगों को जीवन में स्वस्थ जीवनशैली, उचित पोषण की भी जानकारी प्रदान की जाती है।

उन्होंने कहा कि किसी बीमारी से उबरने के लिए इलाज के साथ मानसिक बल की भी आवश्यक है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यलाय, नामकुम की छात्राओं के साथ आसपास के समाज के लोग भी इस शिविर से लाभान्वित होंगे। लोगों के कल्याणार्थ राष्ट्रपति ने आयुष्मान भव योजना राष्ट्र को समर्पित किया। इस योजना का उद्देश्य ही है कि समाज के सभी वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ बीमा कवरेज से आच्छादित करना। भगवान बिरसा मुंडा की धरती झारखंड से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ योजना की शुरुआत की थी।

इस अवसर पर उन्होंने हेल्थ किट का वितरण किया और इस शिविर आयोजन के लिए सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version