रांची। आजसू पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर आठ अक्टूबर को रांची के हरमू रोड स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो करेंगे। इसमें पार्टी के सांसद, विधायकों, पूर्व मंत्रियों, जिला परषिद अध्यक्षों, उपाध्यक्ष्यों, सभी जिला अध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्षों एवं प्रमुख नेताओं के साथ संगठन विस्तार पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण बैठक होगी।

बैठक में महाधिवेशन में लिए गए नवनिर्माण संकल्प समागम के निर्णयों पर चर्चा होगी। साथ ही महाधिवेशन के विचार को व्यवहार में लाने के लिए भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श भी किया जाएगा। यह जानकारी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने शनिवार को दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version