चंदवा। चंदवा थाना क्षेत्र के बादुर बगीचा मोहल्ले में रहने वाला नेपाली परिवार गोवर्धन सिंह के घर मृतक कैलाश सिंह दुर्गा पूजा में घूमने आया था। पुलिस लगभग 3:15 बजे उसे बैटरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया और चंदवा थाना ले आई ,चंदवा पुलिस ने 4:15 बजे कैलाश को अस्पताल लाया जहां उसकी सांसे चल रही थी।,जैसा कि अस्पताल कर्मी का कहना है ,और पुलिस ने कहा कि यह आदमी अपने शर्ट से फांसी लगा लिया है, चंदवा अस्पताल में जांच के बाद कुछ ही देर में उसकी मौत हो जाती है।
मृतक कैलाश सिंह के पिता का नाम कामता सिंह,रामगढ़ जिला के विजुलिया का रहने वाला है।दशहरा पूजा में वह चंदवा स्थित अपने रिश्तेदार गोवर्धन सिंह के घर आया था।मृतक कैलाश पेशे से ट्रक चालक था। हंलाकी इस घटना से चंदवा बाजार में पुलिस के रवैया पर काफी प्रश्न उठ रहा है। इधर लातेहार एसपी अंजनी अंजन से घटना की जानकारी के बारे में पूछी गई तो उन्होंने बताया कि घटना कैसे घटी है इसकी जानकारी तो मुझे नहीं हुई है परंतु पुलिस थाने में आरोपी को लायी थी। जिसकी मौत चंदवा अस्पताल में हो गई है। मौत की घटना को मजिस्ट्रेट जांच कराया जाएगा तभी साफ पता चलेगा। इधर घटना के बाद
मृतक की चाची पार्वती देवी ने कहा की चंदवा पुलिस ने थाना में पीट पीट कर मार डाला है, मैं सरकार से मांग करती हूं की हत्यारे को फांसी की सजा हो।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version