भुवनेश्वर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओड़िशा के 26वें राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। ओड़िशा हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी ने उन्हें शपथ दिलायी। भुवनेश्वर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रांची के सांसद संजय सेठ, जमशेदपुर सांसद विद्युतवरण महतो, विधायक बिरंची नारायण, झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव, सीपी सिंह, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, धनबाद से शेखर अग्रवाल, समरीलाल, रघुवर दास की पत्नी और पुत्र समेत झारखंड के कई नेता शामिल हुए।
भगवान लिंगराज के मंदिर में पूजा-अर्चना की
शपथ ग्रहण से पहले रघुवर दास ने भुवनेश्वर में भगवान लिंगराज के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजभवन के दरवाजे गरीब जनता के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे। बता दें कि 18 अक्टूबर को रघुवर दास को राज्यपाल मनोनीत किया गया था।
रघुवर दास ने ओड़िशा के 26वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ
Related Posts
Add A Comment