- सातवें चरण में 11 विधानसभा क्षेत्र में होगी संकल्प सभा
- पलामू और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के विधानसभा क्षेत्र हैं शामिल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी अपनी संकल्प यात्रा के एक दिवसीय विराम के बाद 3 अक्टूबर से सातवें चरण की संकल्प यात्रा पर निकल रहे, जिसमे 08अक्टूबर तक 11 विधानसभा क्षेत्र में जनसभा होगी। यह जानकारी प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी। बताया कि श्री मरांडी 3 अक्टूबर को लातेहार, पांकी, 04 अक्टूबर को छतरपुर, हुसैनाबाद, 05अक्टूबर को भवनाथपुर, गढ़वा, 06अक्टूबर को विश्रामपुर, डाल्टनगंज, 07अक्टूबर को मनिका, 08अक्टूबर को गुमला और विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र की संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। सातवें चरण की यात्रा के संयोजक प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय और वरिष्ठ नेता विनय लाल हैं।