नई दिल्ली । प्रमुख हाई स्ट्रीट यूनिसेक्स ब्रांड शुभांजलि सैलून एंड एकेडमी समूचे देश में सैलून की नई शृंखला लाने की तैयारी में है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गाजियाबाद के चिरंजीव विहार (शास्त्री नगर) में अपने फ्लैगशिप सैलून को नए रूप में प्रस्तुत करते हुए यह घोषणा संस्थापक और प्रबंध निदेशक देविका चौधरी ने की। उन्होंने कहा, यह एकेडमी डेढ़ दशक से सक्रिय है।

उन्होंने कहा कि चिरंजीव विहार में 2000 स्क्वायर वर्ग फुट के इंटीरियर के साथ सैलून का विस्तार किया गया है। हाल में ब्यूटी संबंधी सेवाएं हाइड्रा फेशियल, बीबी ग्लो फेशियल और अन्य सुविधाएं शुरू की गई हैं। इसके अलावा ब्यूटी और मेकअप इंडस्ट्री में भाग्य आजमाने वाले युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। शुभांजलि की संस्थापक देविका चौधरी इस इंडस्ट्री में लंबे समय से हैं। उनका कहना है कि वह दुबई की सबसे बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट रह चुकी हैं। दुबई में उनका करियर लगभग 10 साल का रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version